सिटी पोस्ट लाइव, रांची: द इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की रांची, जमशेदपुर और धनबाद शाखाओं के द्वारा संयुक्त रूप से आज “कोरोनावायरस – बचाव की योजना, प्रतिक्रिया और स्वाथ्य लाभ – एक्सपर्ट से पूछें“ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा जारी कि गयी दिशानिर्देश के अनुसार कोई भी व्यक्ति यदि वह बाहर से झारखण्ड में प्रवेश करता हो, चाहे वह हवाई मार्ग, रेल मार्ग या सड़क मार्ग हो उन्हें 14 दिन क्वारेंटीन होना होगा, लेकिन इसमें वैसे यात्री जो हवाई मार्ग से आते हैं लेकिन उन्हें तीन दिन के अंदर लौटना हो तो उन्हें इस नियम से छूट दी गयी है इसके लिए जो नियम बनाये गए है उन्हें पालन करना होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि समाज में कोरोना को लेकर काफी डर और भ्रम भी पैदा हुई, इसे दूर करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है और लोगों को जिन्हे भी लगे कि वे कोरोना वायरस से प्रभावित हुवे हैं उन्हें तुरंत अपनी जाँच करा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति को जरुरी नहीं है कि वह हॉस्पिटल में ही डाल दिया जायेगा। सरकार ने इसके लिए जरुरी दिशानिर्देश दिए है जिनमे हल्का लक्षण है वे घर पर ही रहकर अपना इलाज कोरोना वायरस के दिशानिर्देश का पालन करते हुवे करा सकते है और करा भी रहे है।
इस वेबिनार में कोरोना के बारे में जानकारी देते हुवे डायबिटीज़ के सीनियर कंसलटेंट डॉ विनय ढांढनिया ने कहा कि कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा वैसे शुगर रोगी जिनका शुगर लेवल अनियंत्रित रहता हो और जिनका बाईपास सेर्जेरी हुवा हो को है, इस कारण शुगर के मरीजों और बाईपास सेर्जेरी वालों को हमेश कोरोना से बचाव के नियम – सोशल डिस्टन्सिंग, बार बार हाथ धोना, मास्क लगाना और आवश्यकता के विना बहार निकलना और भीड़ – भाड़ से बचना आवश्यक है। मुंह में एक कपडा या रुमाल लगाने से संक्रमण नहीं रुकता है, लोगों को मास्क भी आई सी एम् आर के द्वारा अनुमोदित लगाना चाहिए।
Comments are closed.