City Post Live
NEWS 24x7

पीएमसीएच में कार्यरत ठेका मजदूरों के लिए भेजा गया सूखा राशन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पीएमसीएच में कार्यरत ठेका मजदूरों के लिए भेजा गया सूखा राशन

सिटी पोस्ट लाइव : आज पीएमसीएच हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट एवं बिहार भाजयुमो के निवर्तमान प्रदेश महामंत्री कुमार राघवेंद्र ने संयुक्त रूप से पीएमसीएच में कार्यरत ठेका मजदूरों के लिए सूखा राशन वाहन को हरी झंडी दिखाकर विदा किया। इस कार्यक्रम के संदर्भ में डॉक्टर कारक ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा से बड़ा कोई भी धर्म नहीं होता। एक तरफ स्वास्थ्य कर्मी पुलिस एवं मीडिया के बंधु कोरोना वायरस के महामारी से लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ कुमार राघवेंद्र जैसे नौजवान भी अपनी क्षमता के हिसाब से समाज के जरूरतमंद लोगों तक पहुंच कर उनको राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं जो काबिले तारीफ है।

कुमार राघवेंद्र ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज हमारा समाज एवं राष्ट्र इस वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद भी अभी तक हमने करो ना महामारी पर विजय प्राप्त नहीं की है परंतु निराश होने की जरूरत नहीं है अगर हम सभी मिलकर संयमित तरीके से इस महामारी के खिलाफ लड़े तो जंग जीती जा सकती हमें इस बात का ख्याल रखना होगा कि हमारे आसपास रहने वाले भाई बंधु भूखे न रहें । कुमार राघवेंद्र ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि भूखे रहकर इस लड़ाई को नहीं जीता जा सकता है पेट भरा रहेगा तभी लोग संयमित रह कर सरकार के निर्देशों का पालन भी कर पाएंगे।

कोई एक व्यक्ति या संस्था समाज की सभी जरूरतों को पूरा नहीं कर सकता है। कुमार राघवेंद्र ने समाज के सभी सक्षम एवं जिम्मेवार लोगों से आग्रह किया की वह स्वेच्छा से आगे आकर अपनी जिम्मेवारी हम कर्तव्य का निर्वाह करें और अपनी क्षमता के हिसाब से इस संकट की घड़ी में अपना महती योगदान करें। हम सभी के छोटे-छोटे प्रयास समाज में एक नजीर पेश करेगी। एक प्रश्न के जवाब में कुमार राघवेंद्र ने कश्मीर में शहीद जवानों को नमन करते हुए कहा कि जिस तरह सैनिक हमारी सीमा की रक्षा कर देश के अंदरूनी जान और माल की हिफाजत कर रहे हैं उसी तरह हम सभी अपने जरूर तो को कम कर अरे भाई बंधुओं के जरूरत को पूरा करें तो यह भी राष्ट्रभक्ति ही है।

यकीनन देश इस महामारी से जूझ रहा है परंतु हम सभी को एकजुट होकर अपने वतन के लिए निष्ठावान होने का अवसर भी प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित अमित कुमार सिंह ने कहां की जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक हम सभी मिलकर जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे। इस कार्यक्रम में राजीव मिश्रा राजेश वर्णवाल शैलेंद्र यादव अनूप कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.