धनबाद डीसी ने एच.डी. इंटरप्राइजेज पर एफआइआर दर्ज करने का दिया निर्देश
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: कोविड-19 के फैलाव के रोकथामएवं उपचार में दिन-रात लगे कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए ट्रिपल लेयर मास्क की घटिया आपूर्ति करने वाले मेसर्स एच.डी. इंटरप्राइजेज पर उपायुक्त अमित कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। कोविड-19 के फैलाव के रोकथाम के लिए सिविल सर्जन द्वारा ट्रिपल लेयर मास्क, एन-95 मास्क, थर्मल गन, पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट किट समेत अन्य सामग्री के लिए निविदाआमंत्रित की गई थी।
इसमें एच.डी. इंटरप्राइजेज ट्रिपल लेयर मास्क की आपूर्ति करने के लिए चयनित की गई थी। एच.डी. एंटरप्राइजेज ने तय मानकों के विपरीत घटिया क्वालिटी के ट्रिपल लेयर मास्क की आपूर्ति की। जब इसकी सूचना उपायुक्त को मिली तो उन्होंने अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया। समिति ने मेसर्स एच.डी. एंटरप्राइजेज को शॉ कोज किया। इसके बाद भी कंपनी ने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। इसके बाद उपायुक्तने उक्त कंपनी पर घटिया क्वालिटी के मास्क सप्लाई करने के लिए एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया।
Comments are closed.