City Post Live
NEWS 24x7

धनबाद डीसी ने किया एसएसएलएनटी अस्पताल को अधिग्रहित

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार  उमा शंकर सिंह ने टेलिफोन एक्सचेंज रोड स्थित श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) अस्पताल को कोविड-19 से संक्रमित गर्भवती माताओं एवं बहनों के उपचार के लिए तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक अधिग्रहित किया है। इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल), डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (पीएमसीएच) तथा टाटा अस्पताल, जामाडोबा में उपचार किया जा रहा है।
गर्भवती माताओं एवं बहनों के लिए शहर के बीच में स्थित एसएसएलएनटी अस्पताल उपयुक्त स्थल है। इसलिए इस अस्पताल को आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 65 के तहत तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक अधिग्रहित किया है। इस अस्पताल को 48 घंटे के अंदर इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) नई दिल्ली, के निर्देशानुसार डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में तैयार करने का आदेश दिया है। यहां संक्रमित गर्भवती माताओं एवं बहनों के उपचार किया जाएगा।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.