City Post Live
NEWS 24x7

उपायुक्त छवि रंजन ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इसे लेकर मोरहाबादी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय सभागार में उपायुक्त ने कोषांग के नोडल पदाधिकारियों और रांची ज़िले से इंसिडेंट कमांडर के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त छवि रंजन ने सभी इंसिडेंट कमांडर से अपने-अपने क्षेत्र में पाए जाने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की पूरी जानकारी रखने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों को लेकर किसी तरह का मिस इंफॉर्मेशन ना हो।
प्रतिदिन जांच रिपोर्ट के बाद पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों की सूची मिलने पर पूरी जानकारी वेरीफाई करते हुए साझा करें। संक्रमित मरीज किस थाना क्षेत्र से है, इसकी जानकारी आवश्यक रूप से रखें। सभी इंसिडेंट कमांडर को निदेश देते हुए उपायुक्त ने अपने अपने क्षेत्र में कोविड-19 इलाज कर रहे अस्पतालों का निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में विधि व्यवस्था को लेकर कोई बात सामने आती है तो अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निपटने की कोशिश करें। साथ ही अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर समय-समय पर निरीक्षण करें।
बैठक में सभी इंसिडेंट कमांडर को निदेश दिया गया कि क्षेत्र में अगर किसी लैब में कोरोनावायरस की जांच हो रही हो तो उनसे समन्वय स्थापित कर जांच कराने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी रखने को कहें। साथ ही जिले में चार निजी लैब और सरकारी संस्थानों में हो रहे कोरोना जांच की रिपोर्ट के अलावा अन्य जगहों से कराए गए जांच को लेकर दिए गए दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्य करें। उपायुक्त छवि रंजन ने बैठक में कहा कि कोरोना काल मे हमें समय के साथ काम करना है। सभी इंसिडेंट कमांडर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों से उन्होंने कहा कि आज का काम आज ही निपटाएं, कल पर ना छोड़ें। कॉल सेंटर कोषांग के नोडल पदाधिकारी को उपायुक्त 24 घंटे 700 दिन कार्य करते हुए मरीजों से संबंधित जानकारी जल्द से जल्द साझा करने का निदेश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने सभी इंसिडेंट कमांडर से कहा कि वो अपने-अपने क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य सही तरीके से चल रहा है इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में रांची नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्र में इंसिडेंट कमांडर द्वारा सैनिटाइजेशन का काम किया जाना है। बैठक में सभी इंसिडेंट कमांडर से कहा गया कि होम आइसोलेशन की इच्छा रखने वाले पॉजिटिव मरीजों से अंडरटेकिंग आवश्यक रूप से लें। बैठक में उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल, अनुमंडल पदाधिकारी सदर लोकेश मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू उत्कर्ष गुप्ता सहित कोषांग के नोडल पदाधिकारी और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.