सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: क्लीन केयर भारती सोसायटी की ओर से कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्यरत देवघर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह को सम्मानित किया गया । केयर भारती सोसायटी के सदस्यों ने देवघर में अपने ड्यूटी में जुटे पुलिस प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा है कि आज अगर हम लोग सुरक्षित हैं, तो वह पुलिस प्रशासन के कारण ही। पुलिस पदाधिकारी अपने परिवार से अलग रहकर हम सब की सेवा करते हैं जो काबिले तारीफ है। इसलिए आज हमारी सोसाइटी के द्वारा थाना प्रभारी को डायरी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर- सीएम भारती विक्की पांडे धर्मेंद्र कुमार राज हंस प्रवेश बरनवाल सूरज कुमार अनीश राज पल्लव कुमार शिवम कुमार मौके पर मौजूद थे।
Comments are closed.