सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों में अजय कुमार, चंदन कुमार दास, सिकंदर कुमार दास, रंजन कुमार दास, छोटू कुमार दास, निताई दास और जगरनाथ दास शामिल हैं। सभी देवघर के ही रहने वाले हैं। इनके पास से 15 मोबाइल, 19 सिम, 8 एटीएम कार्ड, 2 चेक बुक व 10 पासबुक बरामद किया गया है। इस संबंध में देवघर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ साइबर अपराधी फर्जी बैंक पदाधिकारी व कस्टमर केयर के नाम पर फोन कर यूपीआई वालेट के माध्यम से साइबर ठगी का काम कर रहे हैं।
इसके बाद एसपी पीयूष पांडे के दिशा निर्देश पर साइबर थाना पुलिस के द्वारा साइबर टीम का गठन किया गया। टीम ने ग्राम खिजुरिया थाना कुंडा एवं ग्राम बैंक( बढ़ई टोला) थाना मोहनपुर अंतर्गत छापेमारी कर साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में अजय कुमार राणा पहले भी साइबर अपराध के जुर्म में जेल जा चुका है।
Comments are closed.