सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत कई पाबंदियां लगाई गई हैं। लेकिन रामगढ़ जिले में पाबंदियों के बावजूद गुरुवार को बाजार में भीड़ उमड़ी। सुबह टेकर स्टैंड स्थित सब्जी मंडी में हजारों लोग एक साथ सब्जी खरीदने और बेचने के लिए घुस गए। पुलिस ने आनन-फानन में सख्ती के साथ लोगों को वहां से हटाया। रामगढ़ थाना प्रभारी सुशील कुमार सिंह ने सबसे पहले उस क्षेत्र को खाली कराने के लिए माइक से अनाउंस किया। इसके बाद भी जब लोग नहीं माने तो पुलिस को मजबूरन सख्ती बरतनी पड़ी। थाना प्रभारी ने बताया कि सब्जी मंडी ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र था जहां अचानक से जमावड़ा लग गया था। बाद में उन लोगों को वहां से हटाया गया।
Read Also
एसडीओ कीर्ति श्री ने भी पूरे दिन क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। लोगों को इससे बचना है तो उन्हें सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन करना ही होगा। डीसी संदीप सिंह और एसपी प्रभात कुमार भी गुरुवार को क्षेत्र का दौरा करते हुए नजर आए।
Comments are closed.