पटना के रामकृष्णा नगर थाने में कोरोना की एंट्री, जमादार संक्रमित

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना का संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है। हालात भयावह हैं और न सिर्फ संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है बल्कि मौतों के आंकड़े भी तेजी से बदल रहे हैं। कोरोना संकट पुलिसवालों पर भी कहर बनकर टूटा है। कई पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गये हैं। अब कोरोना पटना के रामकृष्णा नगर थाने में भी पहुंच गया है। थाने के एक जमादार को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है।एक आईजी के तबियत खराब होने और कोरोना के लक्षण होने की खबर है. वहीं पुलिस मुख्यालय के 3 डीएसपी एक इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिस वाले कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टर और टेक्नीशियन समेत 20 स्टाफ संक्रमित हो गए हैं. संक्रमित होने वालों में एक जूनियर डॉक्टर, एक पीजी स्टूडेंट, दो टेक्नीशियन, एक गार्ड व अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. कई स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट का इंतजार हैं. इससे पहले भी अस्पताल के एक दर्जन से अधिक नर्स, कर्मी व जूनियर डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं.वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में संक्रमितों की संख्या 26 हजार 379 हो गई है. इसमें से 16 हजार 597 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 9602 है, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

Share This Article