City Post Live
NEWS 24x7

प्लाज्मा दान कर दूसरों को कोरोना से जंग जीतने में मदद कर रहे कोरोना योद्धा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, कानपुर: उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है और अब तो रोजाना करीब तीन सौ से पांच सौ लोग संक्रमित हो रहे हैं। हालांकि ठीक होने वाले मरीजां का भी प्रतिशत बढ़ा है पर अधिक मरीज आना चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि हैलट अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी की विधि सफल होती दिख रही है। अब तक आठ ऐसे लोगों ने प्लाज्मा दान किया है जो कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हुए हैं और इनके प्लाज्मा से दूसरे लोग भी कोरोना से जंग जीत रहे हैं। डाक्टरों ने अपील की है कि दूसरों को इस कोरोना की जंग जीतने के लिए सही हो रहे मरीज प्लाज्मा दान करें।
कोरोना को हराकर जहां कई लोग भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे है तो वहीं कुछ लोग प्लाज़्मा थेरेपी को सफल बना रहे है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने कोरोना से सही हुए लोगों से अपील की है कि सभी वो लोग जो कोरोना से जंग जीत चुके है वह दूसरों की जान बचाने के लिए आगे आए। उनके रक्त से निकले प्लाज़्मा का हम दूसरे रोगियों को ठीक करने में उपयोग कर सकते है। प्लाज्मा थेरेपी के जरिये कोरोना पॉजिटिव मरीज जल्दी सही हो रहा है। हैलट अस्पताल में अब तक कुल आठ मरीजों की प्लाज़्मा थेरेपी की गई, जिसमे छह लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर को जा चुके है। इंडियन काउंसिल रिसर्च ऑफ इंस्टीट्यूट के गाइडलाइन मिलने के बाद ही हैलट में प्लाज़्मा थेरेपी की सफलता को देखा जा रहा है। कोरोना को हरा चुके आठ लोग प्लाज़्मा दान कर चुके है उसमे फीलखाना थाना में तैनात इंस्पेक्टर सतीश चन्द्र साहू, मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर ब्रजेश यादव और वार्डबॉय शाहनवाज़ भी शामिल रहे। प्लाज्मा थेरेपी की सफलता को देख डाक्टरों ने सही हो रहे कोरोना मरीजों से अपील की है कि दूसरों को इस जंग से जीतने के लिए अपना प्लाज्मा देकर मदद करें। बताते चलें कि शहर में 200 से ज्यादा लोग कोरोना से दम तोड़ चुके है। वहीं 3000 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके है। जबकि शहर में कोरोना के कुल मरीज 8 हजार के पर जा चुके हैं।  यही नहीं हाल के दिनों में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और रोजाना संख्या करीब तीन सौ से पांच सौ हो जा रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.