City Post Live
NEWS 24x7

केंद्र सरकार की चूक से विदेश से कोरोना संक्रमण भारत पहुंचा: बन्ना गुप्ता

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

केंद्र सरकार की चूक से विदेश से कोरोना संक्रमण भारत पहुंचा: बन्ना गुप्ता

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कहना है कि कहीं ना कहीं लापरवाही तो जरूर हुई है। जिसकी वजह से कोरोना का संक्रमण रांची में फैला है। कोरोना बढ़ने के लिए उन्होंने भारत सरकार की चूक को मुख्य कारण बताया है। गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार की चूक की वजह से ही भारत में कोरोना प्रवेश किया है। भारत सरकार को जानकारी थी कि यह बीमारी विदेश से आ रही है। इसके बाद भी इंटरनेशनल फ्लाइट को नहीं रोका गया। यही नहीं तबलीगी जमातें के जमावड़े को भी नहीं रोका गया। उन्होंने कहा कि मामले बढ़ रहे हैं यह चिंता का विषय नहीं है। मामला बढ़ने का एक कारण यह भी है कि टेस्टिंग का दायरा बढ़ाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस कोशिश में लगा है कि लोगों को चिन्हित कर उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ किया जाए। राजधानी में सीआरपीएफ की प्रतिनियुक्ति पर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर सीआरपीएफ को रांची में लाया गया है। ताकि विधि व्यवस्था को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से सीआरपीएफ उतारने का कोई दबाव नहीं था। इस बाबत पूरी पहल
मुख्यमंत्री की तरफ से हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्य सरकार को ज्यादा सहयोग नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि चंद पीपीई किट को छोड़कर ना तो वेंटिलेटर मिला ना थर्मल स्कैनर और ना ही मास्क, पूरी व्यवस्था राज्य सरकार अपने स्तर से कर रही है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को रिम्स से शिफ्ट करने के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि इसके  कानूनी प्रक्रिया से गुजरना होगा। उनकी सरकार लालू प्रसाद को पैरोल भी देना चाहती थी। लेकिन कुछ कानूनी अड़चनें हैं। अगर ऐसा लगा कि लालू को संक्रमण का खतरा है तो डॉक्टरों से विचार-विमर्श के बाद उनको दूसरी जगह शिफ्ट करने की कोशिश की जाएगी।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.