सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: गिरिडीह जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के पॉच नये मरीजों की पृष्टि हुई है। इनमें से तीन पीरटाड़ प्रखण्ड में कुम्हरलालों के दो और कबरियाबेड़ा का एक मरीज है जबकि जमुआ प्ररवण्ड के चनमनो गांव में बुधवार को कोरोना के दो नये मरीज मिलने के साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है। वहीं अकेले जमुआ के चनमनो गांव में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर छ्ह होगयी है । इससे पहले इस गांव के दो मरीज ठीक होकर वापस घर लौट चुके हैं। गिरिडीह के सिविल सर्जन डा० अवधेश कुमार ने बताया कि बुघवार को जो पांच और नये मरीज मिले है उन्हे आज सुबह एएनएम ट्रेनिगं स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है। सीएस ने कहा की अबतक जिले भर में कुल 16 कोरोना पोजिटिव पाये गये, वे सभी सूरत, मुंबइ व देश के अन्य शहरों से अपने घर लौटने वालों में शामिल हैं। उन्होने कहा कि जिले में जो संक्रमित पाये गये उनमे कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं मिले हैं जिससे सभी के ठीक होने की पूरी संभावना है।
Read Also
Comments are closed.