सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. इसी क्रम में खबर सामने आ रही है कि बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को भी कोरोना ने अपने चपेट में ले लिया है. उनकी कोरोना के कारण मौत हो गयी है. बता दें कि, कोरोना संक्रमित थे और राजधानी के पारस अस्पताल में भर्ती थे, जिसके बाद आज उनकी मौत हो गयी.
बता दें कि, 1985 बैच के आईएएस अधिकारी रहे अरुण कुमार सिंह मुख्य सचिव के पूर्व में बिहार के विकास आयुक्त के पद पर भी रह चुके हैं. अरुण कुमार सिंह की रिपोर्ट 15 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, उनकी तबियत में स्थिरता नहीं आई और आज उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली. यह भी बता दें कि, कोरोना के कारण हर तरफ चीख पुकार मची हुई है. बता दें कि, कुछ देर पहले ही आज तक के जाने-माने मशहूर एंकर रोहित सरदाना की भी कोरोना से मौत हो गयी है.
Comments are closed.