City Post Live
NEWS 24x7

राजधानी में कोरोना का प्रकोप जारी, कंकड़बाग इलाके में मिले 13 संक्रमित

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: पूरे देश में कोरोना का प्रकोप जारी है. इसी क्रम में राजधानी पटना में कोरोना विस्फोट होने के बाद से जहां जिला प्रशासन हरकत में है. वहीं पटना के कंकड़बाग इलाके में 13 लोगों के एक साथ संक्रमित पाए जाने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. इस सूचना को पाते ही आनन-फानन में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कंकड़बाग के विजय श्री जगत अपार्टमेंट को सील कर दिया है. साथ ही अपार्टमेंट के मेन गेट को बांस-बल्ले से बैरिकेट करके जिला प्रशासन ने कोविड-19 का नोटिस भी चिपका दिया है.

जानकारी के मुताबिक, अपार्टमेंट के ब्लॉक B में रह रहे सभी संक्रमित एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस परिवार का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिल पाया है. लेकिन, सभी लोग अपने ही फ्लैट में क्वारंटीन हो गए हैं. 13 लोगों के एक साथ कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद से जहां इलाके में सनसनी फैली है तो वहीं अपार्टमेंट में रहनेवालो का बहुत बुरा हाल है.

वहीं अपार्टमेंट के केयर टेकर रविन्द्र सिंह इस मामले में बताते हैं कि, जब से यह खबर मिली है सबके हाथ पांव फूले हुए हैं. सभी लोग मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं लेकिन फिर जब सबको काफी डर है. पटना में कोरोना विस्फोट का माजरा इसी से समझा जा सकता है कि पिछले 24 घंटे में 359 संक्रमित मिले हैं. बता दें कि, कंकड़बाग के जिस अपार्टमेंट को सील करने से एक दिन पहले श्रीकृष्ण पूरी के दूसरे अपार्टमेंट को भी जिला प्रशासन ने माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में रख दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.