City Post Live
NEWS 24x7

गोरखपुर में कोरोना का संक्रमण तेजी से, दस दिनों में 1,997 मिले कोरोना संक्रमित

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, गोरखपुर: गोरखपुर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। कोरोना के मरीजों के मामले अगस्त माह में और तेजी से फैलते जा रहे हैं। इधर बीते 10 दिनों में 1,997 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। आंकड़ों पर नजर डाले तो कोरोना संक्रमण की तेज गति का पता चलेगा। गोरखपुर में कोरोना का पहला मामला अप्रैल के अंतिम सप्ताह में मिला। वहीं मई माह तक कोरोना मरीजों की संख्या 71 हो गई। जून में 202 मरीज और मिले। जुलाई माह में 1,374 नए मरीज मिले। लेकिन, अगस्त माह में कोरोना का संक्रमण और बढ़ गया।
09 अगस्त तक गोरखपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 1,997 हो गई है। एडिशनल सीएमओ डॉ. नीरज सिंह ने बताया कि अब तक जनपद में 45,000 से ज्यादा सैंपलिंग की जा चुकी है। 24 घंटे में 1,000 से 1,500 सैंपलिंग की जा रही है। सैंपलिंग की संख्या और बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। अच्छी से अच्छी सुविधा मरीजों को मिले इसका ध्यान रखा जा रहा है। वो हर संभव प्रयास किया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में 60 प्रतिशत मरीजों ने रिकवर किया है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.