City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना संक्रमित महिला ने दो दिन पहले ही सदर अस्पताल में बच्चे को दिया है जन्म

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

कोरोना संक्रमित महिला ने दो दिन पहले ही सदर अस्पताल में बच्चे को दिया है जन्म

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड की राजधानी रांची में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है । हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में 3 और मरीजों की पहचान हुई है । सबसे चिंताजनक और हैरान करने वाली बात यह है कि जिन तीन मरीजों की पहचान हुई है ,उनमें एक महिला है जिन्होंने 2 दिन पहले रांची के सदर अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है । जांच रिपोर्ट में इस महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है । इसीलिए आशंका यह जताई जा रही है कि डॉक्टर और नर्स की भी अब जांच करनी पड़ेगी , क्योंकि डिलीवरी के समय वह लोग मौजूद थे इतना ही नहीं बच्चे को भी संक्रमण का खतरा माना जा रहा है। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य सचिव दिन नितिन मदन कुलकर्णी आंकड़े जारी करते हुए बताया कि सब झारखंड में कुल 32 कोविड-19 के संक्रमित मरीज हो चुके हैं।

रांची  में हर दिन बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता का विषय बनती जा रही है । खासतौर से हिंदपीढ़ी का इलाका सरकार के लिए सिरदर्द साबित होता जा रहा है । पुलिस ने इस इलाके को पूरी तरीके से सील कर दिया है जरूरी चीजें पुलिस वाले ही घरों तक पहुंचा रहे हैं किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले लोहरदगा में हिन्दपीढ़ी के कुछ लोग भाग कर आ गए थे जिन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.