कोरोना संक्रमित दो मरीज हुए ठीक हुए, तीन जांच रिपोर्ट नेगेटिव
सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले के दो कोरोना संक्रमित मरीजों की तबीयत ठीक हो गई है। जिले के दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने तालियों से स्वागत कर दोनों को घर भेजा। इस दौरान डीडीसी और अन्य पदाधिकारियों ने कोरोना मरीजों को स्वस्थ करने में अहम भूमिका निभाने वाले कोरोना वॉरियर्स डाक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्य व सफाईकर्मियों की हौसला आफजाई की। दोनों ग्रामीणों के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आरोग्यम अस्पताल के आइशोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने पूरी मेहनत के साथ दोनों मरीजों का इलाज किया। दोनों मरीजों की अंतिम रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को दोनों को तालियों से स्वागत करते हुए गुलदस्ता देकर छुट्टी दे दी गई। उपविकास आयुक्त विजया जाधव, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डा. के के लाल सहित कई लोगों ने अस्पताल कर्मियों के साथ मिलकर तालियां बजाईं.। दोनों मरीजों की एक बार रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, जिसके बाद इनका इलाज शुरु कर दिया गया था। इलाज के बाद फिर से इनका टेस्ट किया गया जिसके बाद लगातार तीन टेस्ट में दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी। उसके बाद दोनों को घर के लिए रवाना कर दिया गया।
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पीआरओ डॉ ए के सिंह ने कहा कि दोनों मरीजों की तीन जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी। दोनों मरीजों को अस्पताल से रिहा करने के मामले में उन्होंने य कहा कोविड 19 के अंतर्गत आईसीएमआर के प्रोटोकॉल के आधार पर इस संबंध में दोनों को घर भेजने का निर्णय लिया गया है।गौरतलब है कि एक कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान 2 अप्रैल को, वहीं 7 अप्रैल को दूसरे मरीज की पहचान हुई थी। इन दोनों के मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन ने बड़ी राहत की सांस ली है, लेकिन इस बीच सोमवार को जिले के बड़कागांव में एक संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। वह पहले से ही बड़कागांव क्वारंटाइन सेंटर में था। इस सूचना के बाद प्रशासन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गयी है।
Comments are closed.