सिटी पोस्ट लाइव, वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सुपर स्पेशलिटी कांप्लेक्स स्थित कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित युवक शनिवार देर रात चुपके से भाग निकला। रविवार सुबह इसकी जानकारी होने पर हड़कम्प मच गया। अस्पताल के कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों ने मरीज की काफी खोजबीन की। उसके नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने चिकित्सा अधीक्षक और चीफ प्राक्टर को सूचना दी। इस संबंध में चीफ प्रॉक्टर ओपी राय ने बताया कि घटना संज्ञान में है। एक मरीज इलाज के भाग गया है, इसकी सूचनाएं एकत्र कर जिला प्रशासन को दी जा रही है। मरीज अस्पताल से निकलकर कैसे भागा इस बारे में जानकारी की जा रही है।
Read Also
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो.एसके माथुर ने बताया कि एक बीस वर्षीय मरीज बिहार रोहतास से आया था। उसे हेड इंजरी के साथ ही कुछ चोट आई थी। मरीज कोरोना संक्रमित है। रात में अचानक आकर कहने लगा कि मैं बिल्कुल ठीक हूँ। हमें कही भर्ती नहीं होना है। उन्होंने बताया कि मरीज को मनाने की कोशिश की गई] मगर वह माना नहीं, देर रात भाग गया। बताते चले, अस्पताल की दुव्र्यवस्था को लेकर आये दिन सोशल मीडिया में किसी न किसी मरीज या उसके परिजनों का वीडियो वायरल होता रहता है। आरोप है कि इलाज के दौरान कुछ मरीजों की मौत भी हो गई है। माना जा रहा है कि रोहतास निवासी युवक भी दुव्र्यवस्था से नाराज होकर अस्पताल से चुपके से भाग गया।
Comments are closed.