सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: विभिन्न राज्यों से झारखंड में श्रमिकों के लौटने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में रविवार को गुजरात के भरूच में फंसे झारखंड के विभिन्न जिलों के 1581 श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से डाल्टनगंज स्टेशन लाया गया। स्पेशल ट्रेन से डाल्टनगंज पहुंचे श्रमिकों में सबसे अधिक गढ़वा के 860 श्रमिक शामिल हैं।इसी तरह पलामू के 603 बोकारो के 08 चतरा के 01,धनबाद के03, दुमका के 01, हजारीबाग के 02, जामताड़ा के 03 एवं कोडरमा के 15, पूर्वी सिहभूम के 02, गिरिडीह के 15, गोड्डा के 01 गुमला के 03, लातेहार के 28 ,रामगढ़ के 2,रांची के 11,साहेबगंज से 09, सरायकेला के 8,पश्चिम सिंहभूम के 01 वहीं बिहार राज्य से 01 श्रमिक गुजरात के भरुच से डाल्टेनगंज पहुंचे। श्रमिकों के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से स्टेशन परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। श्रमिकों के आगमन के पूर्व डालटनगंज रेलवे स्टेशन परिसर को पूर्ण रूप से सैनिटाइजड किया गया एवं शारीरिक दूरी के पालन हेतु बैरिकेडिंग कर जगह-जगह पर गोल घेरा का निर्माण कराया गया। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए डाल्टनगंज स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की टीम के साथ दंडाधिकारी व सुरक्षाकर्मियों की तैनात पूर्व से ही की गई थी।इस दौरान समाजिक दूरी का पालन करने को लेकर रेलवे द्वारा लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा था।
Comments are closed.