City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड में ब्लैंक फंगस महामारी घोषित, कैबिनेट ने दी मंजूरी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को रांची के प्रोजेक्ट भवन स्थित राज्य सचिवालय में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गयी। मंत्रिमंडल की बैठक समाप्त होने के बाद मंत्रिमंडलीय सचिव वंदना दादेल ने पत्रकारों को बताया कि महामारी रोग अधिनियम, 1897 तथा झारखंड महामारी रोग (कोविड-19) विनियमन, 2020 के आलोक में झारखंड महामारी रोग ‘‘म्यूकोर्मिकोसिस’’ विनियमन 2021 की स्वीकृति दी गई।इसके तहत अब ब्लैक फंगस के संदिग्ध और कंफर्म मामलों का राज्य में ट्रीटमेंट महामारी के प्रावधानों के तहत होगा। सभी सरकारी एवं निजी अस्पताल को इस महामारी से संबंधित इलाज की रिपोर्ट राज्य सरकार को करना अनिर्वाय होगा।

महामारी के लिए 8.49करोड़ अग्रिम की स्वीकृति
केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के लिए मुक्त किए गए कुल 8 करोड़ 49 लाख रुपए की निकासी के लिए जेसीएफ से अग्रिम की स्वीकृति दी गई।

शहीद सैप जवानों के आश्रितों को भी मिलेगी नौकरी
भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सिपाहियों और जेसीओ, पदाधिकारियों की सेवा अनुबंध प्राप्त पर विशेष सहायक पुलिस(सैप)  के गठन को लेकर जारी विभागीय आदेश में संशोधन किया गया है। इसके तहत अब उग्रवादी हिंसा में सैप के शहीद जवानों को भी झारखंड पुलिस के जवानों के आश्रितों की तरह तृतीय और चतुर्थवर्गीय पदों पर नौकरी दी जा सकेगी।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.