सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: गुमला सदर अस्पताल में कोविड 19 जांच केंद्र बनाये जाने और 10 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज होने से सदर अस्पताल में ईलाजरत सभी मरीज छुट्टी कराकर अपने-अपने घर वापस लौट रहे हैं। अस्पताल में ईलाज कराने वाले मरीज और उनके परिजन भयभीत नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि अस्पताल में अब कोई भी मरीज ठहरना नहीं चाह रहा है। दो दिनों से लगातार अस्पताल की सभी बेड खाली है। किसी भी तरह की बीमारी होने पर लोग अस्पताल का रूख न कर प्राईवेट क्लीनिक की ओर रूख कर रहे हैं। हालांकि अस्पताल को घेर कर दो हिस्सों में बांटा गया है। एक हिस्से में कोविड-19 जांच व इलाज केंद्र हैं । जबकि दूसरे हिस्से में सामान्य मरीजों को देखरेख व इलाज के लिए रखा जा रहा है ।
फिर भी लोग कोरोना संक्रमण के भय से अस्पताल जाने से बच रहे हैं। जब से कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में इलाज के लिए रखे गये हैं तब से अस्पताल में सामान्य बीमारी का इलाज करा रहे मरीज छुट्टी कराकर बिना पूरा इलाज कराये ही घरों का रूख कर रहे हैं। इधर जिस क्षेत्र को कोविड इलाज केंद्र बनाया गया है, उसी रास्ते की सीढियां चढ़कर प्रसव केंद्र हैं, जहां गर्भवती महिलाओं को भर्ती कराया जाता है। इससे गर्भवती माताओं में भी संक्रमण फैलने की आशंका लोग जता रहे हैं। मरीजों के नहीं पहुंचने के कारण पूरा सदर अस्पताल में सन्नाटा पसरा हुआ है। केवल अस्पताल में चिकित्सा कर्मी स्वास्थ्यकर्मी व पुलिस बल ही नजर आ रहे हैं।
Comments are closed.