City Post Live
NEWS 24x7

पहाड़ी मंदिर में ऑनलाइन दर्शन की रहेगी व्यवस्था: एसडीओ

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को पहाड़ी मंदिर समिति के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। समाहरणालय ब्लॉक बी में स्थित अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में मंदिर संचालन को लेकर सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
धार्मिक आयोजन पर रोक
कोरोना की रोकथाम के लिए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी सावन के महीने में पहाड़ी मंदिर में किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन नहीं जाएगा।
पुजारी करेंगे पूजा अर्चना, श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित
मंदिर के पुजारी के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मंदिर के पुजारी ही केवल भगवान शंकर की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना का कार्य सम्पन्न करेंगे। पूर्व की भांति ही श्रृंगारी पूजा भी पुजारी के माध्यम से किया जाएगा।
श्रद्धालुओं के लिए रहेगी ऑनलाइन दर्शन सुविधा 
पहाड़ी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद जरूर रहेगा। परन्तु वे ऑनलाइन बाबा भोले की दर्शन कर पाएंगे। घर बैठे ही श्रद्धालु भगवान शंकर का दर्शन कर पाएंगे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.