सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के खूंटी में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए वहां की जनता को इससे राहत एवं निजात दिलाने के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर सेट, ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर मशीन, कार्डिक मॉनिटर एवं कार्डिक एम्बुलेंस ख़रीदने के लिए साथ ही ऑक्सीजन प्लांट बैठाने के लिए केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद अर्जुन मुंडा ने अपने सांसद मद से 50 लाख रुपये की स्वीकृति वहां के उपायुक्त शशि रंजन को दी है।
Read Also
उल्लेखनीय है कि मुंडा खुद कोविड-19 के संक्रमण से ग्रस्त है लेकिन फिर भी वो लगातार फ़ोन के माध्यम से क्षेत्र का हाल एवं समस्या की जानकारी लेते रहते है। उनके द्वारा की गयी यह पहल वहां की जनता के लिए कवच का काम करेगी। वहीं खूंटी जिला में ऑक्सीजन का प्लांट लगने से खूंटी में ऑक्सीजन की कमी के समस्या का तो हल होगा ही। साथ ही झारखंड के विभिन्न जिलों में भी ऑक्सीजन की कमी की समस्या का समाधान होगा।
Comments are closed.