City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना मरीज मिलने के बाद मरीज के घर से तीन सौ मीटर दायरा हुआ सील

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: महुदा थाना अंतर्गत बागड़ा पंचायत के हरिहरपुर गांव में एक कोरोना पॉजिटिव  मरीज मिलने के बाद मंगलवार को प्रखंड अंचल निरीक्षक विजय कुमार एवं महुदा थाना प्रभारी हीरालाल तिर्की उक्त गांव पहुंचे। उनहोंने  मरीज के घर से तीन सौ मीटर दायरा तक सील कर दिया गया। दोनों तरफ बांस बांधकर कान्टेन्टमेन्ट जोन घोषित कर दिया है। पंचायत के प्रत्येक घर को मुखिया सुशीला देवी एवं पंसस फनीभुषण महतो के सौजन्य से सेनिटाइजर एवं फागिंग किया जा रहा है।
अंचल निरीक्षक विजय कुमार एवं थाना प्रभारी हीरालाल तिर्की ने ग्रामीणों को कंटेनमेंट व बफर जोन के बारे में जानकारी दी। सभी को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई। साथ ही दुकानों को बंद रखने की अपील की गई । स्मरण रहे कि कोरोना पॉजिटिव मरीज दस दिन पहले सूरत से आया था और होम कॉरेनटाइन में था। सोमवार की देर रात उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपने साथ धनबाद पीएमसीएच ले गया था। इसके अलावे मुरलीडीह 13 नंबर का निवासी एक सप्ताह पहले बैंगलोर से आया था और डुमरा रीजनल हॉस्पीटल में कॉरेनटाइन में था। मंगलवार की प्रात: स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे वहीं से अपने साथ धनबाद ले गयी थी। मुरलीडीह 13 नंबर में अभी तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है।

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.