City Post Live
NEWS 24x7

प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में चला रहा है टीकाकरण महाअभियान

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

खूंटी: खूंटी जिले के सभी छह प्रखण्डों में योग्य लोगों को कोराना का टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण महाअभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी योग्य आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दे दी जाए, जबकि पहला टीका लगवा चुके लोगों को दूसरी खुराक लेने के लिए प्रेरित किया जाए। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पूरे जिले में सभी योग्य लाभुकों का घर-घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है। खासतौर पर उन प्रखंडों और पंचायतों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां योग्य आबादी का 50 प्रतिशत से कम टीकाकरण किया गया है।

कोरोना की तीसरी लहर के खतरे से बचने के लिए शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन आवश्यक है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रशासन द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। बुधवार को अनुमण्डल पदाधिकारी ने अड़की प्रखण्ड में जारी टीकाकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य कर्मियों में सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचकर लोगों को कोरोना टीका लगाने का अभियान चलायें।

इसके साथ ही 15-18 वर्ष तक के बच्चों को कोविड का टीका विभिन्न कोविड सेन्टरों पर लगाया जा रहा है। कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर पूर्व से ही आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, ताकि बच्चों को कोविड का पहला टीका लगाया जा सके। चार सप्ताह के बाद कोविड का दूसरा डोज दिया जायेगा

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.