City Post Live
NEWS 24x7

वाराणसी में पिछले 24 घंटे में 93 नये कोरोना संक्रमित मिले

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, वाराणसी: वाराणसी में पिछले 24 घंटे में 93 नये कोरोना संक्रमित मिले है। सोमवार की देर शाम से मंगलवार दोपहर तक 50 और शाम तक 43 कुल 93 मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन नया जोखिम क्षेत्र बनाने में जुट गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज 40 मरीजों को स्वस्थ्य घोषित कर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले में कुल 625 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। कुल 1479 संक्रमित मरीजों में  एक्टिव मरीजों की संख्या 820 है। 34 मरीजों की अब तक मौत भी हुई गई है।
कोरोना महामारी को विकराल रूप लेते देख जहां लोगों में दहशत बढ़ने लगी है। वहीं, संक्रमण के विस्तार और मौत के डर से बुजुर्ग और महिलाएं चिंतित है। इसके बावजूद शहर में हजारों लोग संक्रमण के खतरे को दरकिनार कर मोहल्लों और कालोनियों के सड़कों पर बिना मास्क लगाये घुम रहे है। मुख्य सड़क और चौराहों पर पुलिस के तमाम चेकिंग,जुर्माना लगाने के बावजूद इनके सेहत पर कोई फर्क नही पड़ रहा है। सड़कों पर पटरी दुकानदारों और ठेले वालों की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटती देख नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल भी अपरान्ह में सड़क पर उतर आया।
 दल ने लोगों से लाउड हेलर के जरिये दुकानों पर खरीददारी के दौरान स्वयं की सुरक्षा को लेकर सजग रहने की अपील किया। सिगरा से इंग्लिशिया लाइन होते हुए कैंट रेलवे स्टेशन, चौकाघाट, पुलिस लाइन, पांडेयपुर, अर्दलीबाजार महावीर मंदिर, सर्किट हाउस, नदेसर, तेलियाबाग, मलदहिया होते हुए वापस सिगरा नगर निगम पहुंचे दल ने पूरे राह लोगों को चेताया। दल ने सिगरा फल मंडी को व्यवस्थित कराते हुए दो ठेले ज़ब्त कर दिया। सड़क पर बेवजह अतिक्रमण कर ठेला और दुकान लगाने वालों को सख्त हिदायत देकर वहां से हटाया। प्रतिबंधित प्लास्टिक का व्यापार करने वाले एक दुकानदार को 3,300 का जुर्माना भी लगा दिया। चार अन्य दुकानदारों को अतिक्रमण पर 2,200 रू. जुर्माना लगाकर उनका सामान हटाया गया।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.