सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड की राजधानी रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रिम्स में राष्ट्रीय जनता दल, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद का इलाज चल रहा है। उनकी सुरक्षा में लगे 9 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसके साथ ही एक बार फिर लालू प्रसाद पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद करीब एक दर्जन गंभीर बीमारियों से पीड़ित है, जिसके बाद उन्हें रांची स्थित बिरसा मुंडा मुंडा जेल प्रशासन के निर्देश पर रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया है। इससे पहले वे रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती थे, लेकिन पेइंग वार्ड को कोविड-19 सेंटर में बदलने के बाद लालू प्रसाद को रिम्स निदेशक के खाली पड़े बंगले में शिफ्ट किया गया है। जहां जेल मैनुअल के अनुसार उनकी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गयी है। इससे पहले भी लालू प्रसाद के सेवक और सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके है। जिसके बाद उनका कोविड-19 टेस्ट कराया गया था, लेकिन उस वक्त उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।
इधर, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का स्वास्थ्य स्थिर है। रिम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्ती स्वास्थ्य मंत्री के सेहत को लेकर रिम्स प्रबंधन द्वारा शाम पांच बजे एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि ऑक्सीजन परिपूर्णता 98-99 रह रहा है। बीच-बीच में हल्का बुखार आ रहा है परंतु साँस लेने में कोई दिक्कत नही हैं और कोई अन्य कोई परेशानी नहीं है। अब तक के सभी रिपोर्ट नार्मल हैं। आज सिटी स्कैन भी हुआ है जिसकी रिपोर्ट नॉर्मल हैं। इधर,स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर तैनात उनके दो सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले है। स्वास्थ्य मंत्री के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आवासीय कार्यालय में तैनात कर्मियों की भी कोरोना जांच करायी गयी थी। दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से बुधवार से ही मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री कोरेंटिन में है और उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।
Comments are closed.