City Post Live
NEWS 24x7

लातेहार में शुक्रवार को मिले कोरोना वायरस से संक्रमित 6 मरीज

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार: लातेहार जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 6 नए मरीज मिले। इस प्रकार अब तक लातेहार में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई। हालांकि इनमें से 9 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। इस प्रकार लातेहार में कोरोनावायरस के कुल सक्रिय मामले 11 रह गए हैं । सिविल सर्जन संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लातेहार में मिले सभी 6 कोरोना संक्रमित मरीज लातेहार जिले  में बनाए गए सरकारी एकांतवास केंद्र में रखे गए थे। सभी मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। सीएस ने बताया कि सभी मरीजों को लातेहार जिला मुख्यालय में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करवाई जा रही है।
प्रवासी मजदूर है सभी संक्रमित मरीज
शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिले सभी मरीज प्रवासी मजदूर हैं। सभी को सरकारी व्यवस्था के तहत आंध्र प्रदेश से लाया गया था और सैंपल लेने के बाद लातेहार में बने एकांतवास केंद्र में  रखा गया था।  पीड़ित मजदूर बाहरी लोगों के संपर्क में नहीं थे। इस कारण वायरस का संक्रमण अन्य लोगों में नहीं हो सकेगा। हालांकि इनके साथ जो भी मजदूर एकांतवास केंद्र में रह रहे थे उन सभी पर विशेष नजर रखी जा रही है।

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.