City Post Live
NEWS 24x7

पूर्वी सिंहभूम में तीन हफ्तों में कोरोना से 50 मौतें

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

जमशेदपुर :  जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में थोड़ी कमी आयी है लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर जिले भर में कोरोना के कारण तीन लोगों की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गयी। इसके साथ 21 दिनों में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 50 पहुंच गया है।

जिले में 466 कोरोना के नये मामले मिले। एक ही दिन में सर्वाधिक 1195 मरीज भी शुक्रवार को ही ठीक हुए। इनमें ज्यादातर लोग अपने घरों में ही होम आइसोलेशन में थे। अब जिले में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 65516 हो गये हैं, जिले के अंदर कुल एक्टिव केस की संख्या 4415 हैं तथा मौतों का आंकड़ा 1112 पहुंच गया है।

जिले में शनिवार को शहर में 18 के लिए 14 तथा 15-18 आयु वर्ग में 08 सेंटर तथा ग्रामीण क्षेत्र में 18 के लिए 45 तथा 15-18 के लिए 58 सेंटर पर टीकाकरण किया जाना है। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने कहा कि वृहद स्तर पर जिले में टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।

जिलावासियों को उनके कार्यस्थल, घर, स्कूल तक पहुंचकर कोविड टीका दिया जा रहा ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रह सकें। उन्होंने अपील किया कि सभी योग्य व्यक्ति जल्द कोविड टीका लें, संक्रमण से सुरक्षा के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण जरूरी है। उन्होंने कहा कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए लगातार वॉक इन मोड में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी टीका केंद्र संचालित किये जा रहे हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.