रांची से 23, पलामू से 3 तीन कोरोना संक्रमित मरीज को मिली छुट्टी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के रिम्स अस्पताल कोविड-19 अस्पताल से कोरोना संक्रमित 23 मरीज आज ठीक हो कर निकले हैं। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिम्स के कोरोना वार्ड में तैनात डॉक्टरों की टीम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में किसी बड़ी जीत से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में जीत की तरफ बढ़ रहे झारखंड का एक और कदम हैं। रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि यह जिले के लिए एक अच्छी और पॉजिटिव खबर है, जल्द ही सभी कोरोना के खिलाफ़ इस लड़ाई में जीत हासिल करेंगे और जनजीवन पटरी पर लौट आएगी। इधर, पलामू जिले के डेडिकेटेड कोविड नवजीवन अस्पताल तुंबागडा सतबरवा से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने पर आज उन्हें घर वापस भेज दिया गया है। मौके पर उपायुक्त पलामू शांतनू अग्रहरि ने इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके लेस्लीगंज प्रखंड के तीनों मरीजों को बुके के साथ तोहफा देकर अस्पताल से विदा किया। उपायुक्त ने अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीजों से अभी सतर्कता बरतने की अपील की है और चौदह दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया है।
Comments are closed.