सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह पहुंची। प्लेटफार्म संख्या 3 पर रुकते ही को मडगांव, (गोवा) से आये 154 श्रमिकों को उतारा गया। सभी श्रमिकों को स्टेशन पर शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए बोगी वार उतारा गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की,स्क्रीनिंग के बाद जिला प्रशासन की ओर से सभी को फूड पैकेट, पानी का बोतल व मास्क दिया गया। मडगांव से चलकर पलामू के डाल्टेनगंज स्टेशन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू तथा के श्रमिकों को उतार जसीडीह के लिए रवाना हो गई।
गौरतलब है कि ट्रेन मडगांव से जसीडीह जाने के क्रम में डाल्टेनगंज स्टेशन तथा लातेहर स्टेशन पर रुकी। दोनों जगहों पर श्रमिकों को पदाधिकारियों के निगरानी में उतारा गया। इसके अलावा डाल्टेनगंज स्टेशन से रवाना होने से पूर्व ट्रेन में बैठे श्रमिकों को खाने के पैकेट्स तथा पानी की बोतल दी गयी। स्टेशन पर स्क्रीनिंग के बाद सभी श्रमिकों को चियांकी म श्रमिक स्पेशल ट्रेन से डाल्टेनगंज पहुंचे सभी श्रमिकों का स्टेशन परिसर में ही मेडिकलस्क्रीनिंग किया गया। सहायता केंद्र पर उपस्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम ने बताया कि गृह एकांतवास में जाने वाले श्रमिकों को मुख्यमंत्री आहार के तहत 10 किलो चावल, सोयाबीन, तेल,नमक आदि दिया गया। उसके बाद पलामू जिले के सभी श्रमिकोंको प्रखंड वार अलग कर एकांतवास में भेजा गया। वहीं दूसरे जिले के श्रमिकों को बसों के जरिए उनके गृह जिला रवाना किया गया।
Read Also
Comments are closed.