आंधप्रदेश से 140 श्रमिक बरकाकाना जंक्शन पहुंचे, कल बोकारो आएगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: आंध्र प्रदेश के कुरन्नुल स्टेशन से 140 प्रवासी मजदूर आज रामगढ़ जिले के बरकाकाना जंक्शन पहुंचे। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचने वाले सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए बसों से उनके संबंधित जिले में भेज दिया गया। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बड़काकाना स्टेशन पहुंचने पर सभी प्रवासी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक ने बसों में बैठाने की मुक्कमल व्यवस्था करवाई। बसों में सभी मजदूरों को खाने पीने की पैकेट के साथ सेनिटाइजर भी मुहैया कराया गया। इन सभी को अब राज्य के विभिन्न जिलों में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है जो अगले कुछ घंटों तक जारी रहेगी। इस मुद्दे पर जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज टोटल 1140 प्रवासी मजदूर कुरन्नुल से यहाँ आये है जिसमे झारखंड के सभी जिलों सहित बाहर के भी कुछ लोग है।
इधर, प्रवासी मजदूरों को लेकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन कल देर शाम बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। आद्रा रेल डिविजन के ए आर एम प्रभात कुमार और जिले के उपविकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा ने बोकारो रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच और उन्हें उनके गृह जिला भेजने की तैयारियों का जायजा लिया। उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा ने कहा कि श्रमिकों को किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं होगी। खाने पीने से लेकर उन्हें उनके घर तक भेजने की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर आद्रा रेल डिवीजन के एआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि कल आने वाले स्पेशल ट्रेन में 11से 12 सौ के बीच श्रमिकों के आने की सम्भावना है। बोकारो से दूर के जिलों के मजदूरों को उनके कोच से पहले उतारा जाएगा। इसी श्रृखंला में सभी को स्टेशन के बाहर लाने की व्यवस्था की गई है।उनके स्वास्थ्य की जांच के बाद उन्हें उनके गृह जिला भेजा जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में घटी घटना के बाद रोड साइड पड़ने वाले आद्रा डिवीजन के सभी स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है। किसी भी तरह के मूवमेंट की सूचना तुरंत स्टेशन प्रबंधक और आरपीएफ को देने का निर्देश दिया गया है।
Comments are closed.