सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: डीसी कुलदीप चौधरी ने बुधवार दोपहर बाद जिले में 13 कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने की पुष्टि की है। संक्रमित सभी व्यक्तियों का ट्रेवल हिस्ट्री है। उन्होंने बताया कि मिले सभी नए मरीजों को पहले से ही सरकारी एकांतवास में ठहराया गया था। कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद सभी को वहां से हटकर ए एन एम प्रशिक्षण केंद्र स्थित कोविड- 19 मैनेजमेंट हाॅस्पीटल पाकुड़ में भर्ती किया जा रहा है। इन 13 मरीजों के मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 30 हो गई है।
Read Also
उल्लेखनीय है कि पूर्व में मिले पांच संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।फिलवक्त 25 मरीज इलाजरत हैं। मौके पर डीसी ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।लोग अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें।
Comments are closed.