City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : सासाराम रेलवे प्लेटफॉर्म में चलती ट्रेन से गिरा युवक, RPF जवान ने बचाई जान

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

रोहतास : सासाराम रेलवे प्लेटफॉर्म में चलती ट्रेन से गिरा युवक, RPF जवान ने बचाई जान

सिटी पोस्ट लाइव : आरपीएफ के एक जवान की सूझबूझ से सासाराम ज. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्मब संख्या -3 पर एक यात्री की जान बच गई. घटना सन्दर्भ में बताया ये जा रहा कि कल 12382 पूर्वा एक्सप्रेस के खुलने के बाद दो यात्री ट्रेन पर चढ़ नही पाए. चलती ट्रेन में दोनों चढ़ने की कोशिश करने लगे. महिला यात्री को तो पहले से चढ़े एक यात्री ने हाथ पकड़ कर ट्रैन के अंदर खिंच लिया लेकिन दूसरा यात्री जो राजस्थान के चूरु निवासी भगवान प्रजापति पानी लेने के लिए सासाराम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे थे. इसी बीच ट्रेन चलने लगी और वह चलती ट्रेन में ही चढ़ने लगे और लड़खड़ाते हुए गिर पड़े.

यात्री को लड़खड़ाता देख पीछे से आरपीएफ के एएसआई आर.के. राय ने दौड़ लगाई और ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर पड़े यात्री भगवान प्रजापति को सूझबूझ एवं बहादुरी खींच कर निकाला, जिससे उनकी जान बच गई. काबिले तारीफ है. जिसका पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. एएसआई आर.के. राय के इस बहादुरी और सूझबूझ की लोगों ने उनकी प्रशंसा की है. सासाराम ज.रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो फुटेज में साफ देख सकते हैं कि आरपीएफ के एएसआई आर.के. राय ने किस प्रकार दौड़ते हुए यात्री को बचाया.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.