City Post Live
NEWS 24x7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में हुआ विश्व विजय महायज्ञ

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, अयाेध्या: आचार्य पीठ तपस्वी छावनी रामघाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में शनिवार काे विश्व विजय महायज्ञ का आयाेजन किया गया। महायज्ञ जगद्गुरू स्वामी परमहंस दास महाराज के संयाेजन में सम्पन्न हुआ, जिसमें साेशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया। यज्ञशाला में आहुतियां डालने के बाद स्वामी परमहंस दास ने कहा कि जिस तरह पीएम माेदी ने लद्दाख जाकर सीमा पर तैनात सैनिकों का हाैसला बढ़ाया। वह अभूतपूर्व है इसलिए उनके सम्मान में धार्मिक अनुष्ठान का आयाेजन किया गया। पीएम माेदी के नेतृत्व में निश्चित रूप से भारत आगे बढ़ रहा है। ऐसा भारत जिसकी चर्चा हमारे वैदिक और पाैराणिक कालाें में हाेती थी। उस रामराज्य की स्थापना का श्रीगणेश हाे गया है।
उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बता चुके हैं कि आतंकवाद का काेई धर्म व मजहब नहीं हाेता। इस बात काे पूरी दुनिया ने माना। आतंकवाद की जड़ चीन और पाकिस्तान है। एक तरफ जहां पाकिस्तान आत्मघाती हमलावराें काे तैयार कर मानवता को निशाना बना रहा है। वहीं दूसरी ओर काेराेना रूपी जैसे महासंक्रमण काे पैदा करके चीन ने पूरे विश्व में तबाही मचाई है, जिसकी चपेट में अमेरिका इत्यादि विकसित राष्ट्र भी हैं। आज माेदी की ही देन है कि पूरे मानवतावादी राष्ट्र यह मान चुके हैं कि चीन और पाकिस्तान ही आतंकवाद की असली जड़ है, जिसकाे दुनिया के नक्शे से मिटाना अति आवश्यक है। यह मानवतावादी रक्षा के लिए बेहद जरूरी हाे चुका है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.