City Post Live
NEWS 24x7

मुंद्रा राइस मिल में श्रमिक की मौत, परिजनों का हंगामा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: गिरिडीह के औद्योगिक इलाके के विश्वाशडीह के मुंद्रा राइस मिल प्रबंधन की कथित लापरवाही के कारण बुधवार को 23 वर्षीय कामगार करन कुमार मालाकार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

मृतक युवक करन कुमार गादी श्रीरामपुर का रहने वाला था। सूचना मिलने के बाद परिजन भी घटनास्थल पहुंचे और उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों और ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए हालात ऐसे हो गए कि अस्पताल के डॉक्टर भी डर से युवक के जीवित और मृत्यु को स्पष्ट नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान एक स्वास्थ्यकर्मी ने मौत की पुष्टि की, तो परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा।

इसके बाद सभी गुस्से में विश्वशदीह के मुंद्रा राइस मिल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान फैक्टरी मालिक आदित्य मुंद्रा पहले ही फरार हो गए। इस बीच किसी प्रकार सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम समेत सदर सीओ रविभूसन प्रसाद ने हालात को संभाला।

फिलहाल युवक की मौत का स्पष्ट कारण नहीं हो पाया है। परिजनों का आरोप है की करन मुंद्रा राइस मिल फैक्टरी परिसर के जिस जगह काम कर रहा था वहां धान की कुटाई के बाद चावल जमा करने के लिए एक टैंकर है। इसमें इस युवक के गिरकर मरने की बात सामने आ रही है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। क्योंकि, घटनास्थल पर फैक्टरी का कोई सुपरवाइजर मौजूद नहीं था।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.