सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने की। बैठक में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जिले में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में विस्तृत चर्चा की । योजनाओं से संबंधित जानकारी अधिकारियों से प्राप्त करते हुए जिले को जोड़ने वाली सड़क सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार के कार्यों के अनुरूप पता चलेगा कि सरकार सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि दो कोल्ड स्टोरेज बनाए जाने हैं। इसके लिए निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द उसके शिलान्यास से संबंधित कार्य किए जाये। कोल्ड स्टोरेज का सामान पहुंच चुका है एवं जल्द से जल्द जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार किसानों के लिए चिंतित है। कृषि को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कृषि उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए निर्देश दिया गया है। सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कृषि उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि मछली पालन में भी कई नए प्रयोग कर लोगों को जोड़ा जाएगा। डीएमएफटी फंड को जोड़कर कई नए कार्य किए जाएंगे। बैठक में हॉर्टिकल्चर, एग्रीकल्चर एवं एनिमल हसबेंडरी सभी विषयों पर चर्चा की गई है। प्रवासी श्रमिक जो बाहर से आए हैं। उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं में प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में हॉर्टिकल्चर से संबंधित एक जमीन चिन्हित की गई है। उक्त भूमि पर सरकार के कार्यों से संबंधित गतिविधियां चालू है। उक्त जमीन पर हॉर्टिकल्चर से संबंधित गतिविधियां जल्द से जल्द प्रारंभ की जाएगी। फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत निजी नर्सरीओं से बड़ी तादाद में वृक्ष की खरीदारी की जा रही है। यही कार्य कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा की जाएगी। इससे किसान मजबूत और सशक्त होंगे।
Comments are closed.