City Post Live
NEWS 24x7

फूड प्वाइजनिंग से महिला की मौत, परिवार के पांच सदस्यों की हालत गंभीर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

फूड प्वाइजनिंग से महिला की मौत, परिवार के पांच सदस्यों की हालत गंभीर

सिटी पोस्ट लाइव, गढ़वा: गढ़वा के खरौंधी प्रखंड अंतर्गत कूपा गांव में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के पांच लोग बीमार पड़ गए।इसमें उषा देवी (28) की मौत हो गयी, जबकि अन्य सदस्यों को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से बीमार होने वालों में सुनील साह, उसकी मां पानपति देवी, पुत्री पतंजलि कुमारी (5) और पुष्पा कुमारी (7) शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक डॉ. नितेश भारती एवं डॉ. अभिनीत विश्वास द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सुनील साह और उसकी दोनों पुत्रियों पुष्पा एवं पतंजलि कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुनील साह ने बताया कि बुधवार रात परिवार के सभी लोगों ने दिन में ही बना हुआ चावल के साथ दाल और लौकी की सब्जी खायी थी। रात में ही परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी-दस्त होने लगी। लगातार हो रही उल्टी और दस्त के चलते गुरुवार अहले सुबह पत्नी सुनीता देवी की स्थिति ज्यादा खराब होने लगी। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने से पूर्व उसकी मौत हो गयी। गांववालों की मदद से सभी को भवनाथपुर सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया। सीएचसी चिकित्सकों ने बताया कि महिला की मौत डायरिया बीमारी से नहीं, बल्कि फूड प्वाइजनिंग से हो सकती है लेकिन चिकित्सा जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकता है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.