सिटी पोस्ट लाइव, साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी ने पश्चिम बंगाल को झारखंड से जोड़ने वाले बरहरवा प्रखंड के बरारी चेकनाका का निरीक्षण किया। यह बरारी चेकपोस्ट झारखंड की सीमा को बंगाल से जोड़ता है तथा यहां से संक्रमित मरीज़ों के ज़िले में आने की संभावना रहती है। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी राजहमल शत्यार्थी ने बरारी चेक नाका का निरीक्षण करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस कर्मियों को 24 घण्टे हर आने जाने वाले व्यक्ति तथा वाहनों की कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया।
Read Also
उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि बिना एंट्री पास के किसी भी वाहन को सीमा में प्रवेश न करने दें तथा पास की चेकिंग अवश्य करें। एसडीओ। ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एवं गाड़ी का बायोडाटा तैयार किया जाए साथ ही बाहर से आने वाले लोगों की प्राथमिक जांच थर्मल स्कैनर से बॉर्डर पर ही सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी बरहरवा समीर अल्फ्रेड मुर्मू , पुलिस कर्मी, मजिस्ट्रेट एवं अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.