City Post Live
NEWS 24x7

चाहे जो भी दोषी है उन्हें बक्शा नहीं जायेगा व निर्दोश नहीं फसेंगे : एसडीपीओ

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

चाहे जो भी दोषी है उन्हें बक्शा नहीं जायेगा व निर्दोश नहीं फसेंगे : एसडीपीओ

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: हुसैनाबाद थाना परिसर में कुड़वा करीमनडीह के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार से मुलाकात कर खरडीहा गांव में एक सप्ताह पूर्व हुई घटना की जानकारी देते हुये उचित न्याय दिलाने की मांग की। इस दौरान एसडीओ कुंदन कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को अस्वस्त करते हुये कहा कि चाहे जो भी दोषी है उन्हें बक्शा नहीं जायेगा। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को कहा कि होली का त्योहार है सभी लोग एस दूसरे से मिल भेंट कर पर्व को शांतिपूर्ण मनाने में सहयोग कर संपन्न करायें। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण किसी के बहकावें में नहीं आये। एसडीपीओ विजय कुमार ने कहा कि इस घटना में दोनों तरफ से मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज करने से बिना जांच किये पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कुड़वा करीमनडीह सहित कई गांव की छात्र-छात्रा हैदरनगर टयूशन पढ़ने के लिये प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। इसे कुछ असामिजक तत्वों द्वारा ग्रामीणों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है। इसके बहकावे में ग्रामीण न आयें। उन्होंने कहा कि खरडीहा गांव में जिस दिन से घटना घटी है उस दिन से उक्त गांव में पुलिस की तैनाती की गई है। अब लोग गलत हवा देने में लगें हैं कि उस रास्ते से आने जाने वाले छात्र छात्रा असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन स्वयं खरडीहा सहित कुड़वा करीमनडीह आदि गांवों का भ्रमण कर सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली गई है। उन्होंने कहा की इस घटना में चाहे दोषी कोई भी हो उसे किसी कीमत पर बक्षा नहीं जायेगा व निर्दोश इस घटना में नहीं फसेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस की जवाबदेही पर लोग गलत संदेश न फैलायें। अन्यथा पुलिस कार्रवाई करने को बाध्य होगी। उन्होंने आम आवाम से भी अपील किया है की निर्भिग्य होकर छात्र-छात्रा अपने पठन-पाठन करें। पुलिस उनका हर संभव सुरक्षा प्रदान करने को तैयार है। एसडीओ व एसडीपीओ से मिलने वालों में मुख्य रुप से एजाज हुसैन उर्फ छेदी खां, नगर उपाध्यक्ष ग्यासुदीन सिद्दकी, डाॅ0 एजाज आलम सहित एक दर्जन से अधिक कुड़वा व करीमनडीह गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.