सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू, गढ़वा एवं लातेहार जिले में खाद्यान्न (गेहूं) की कमी दूर करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा मेदिनीनगर रेलवे स्टेशन में गेहूं के रैकलाया गया। इन दिनों बाजार में गेहूं और आटा का किल्लत है। हर कोई गेहूं और आटा मांग रहा है। ऐसे में गेहूं से भरा रैक आने से लोगों को आसानी से गेहूं मिल सकेगा। आपदा की स्थिति में रेलवे24 घंटे दे रही सेवा। डालटनगंज एसएम अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि कोविड 19 को देखते हुए पूरी ऐहतियात बरतने के बाद मजदूरों को गेहूं उतारनेके कार्य में लगाया गया। मास्क दिए गए और हाथ सैनिटाइजरऔर साबुन से धुलाए गए हैं।
Comments are closed.