City Post Live
NEWS 24x7

CPL : हम सिर्फ खबरें नहीं दिखाते, बल्कि अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाते हैं

डोमी यादव का हमने ईलाज कराकर दी नई जिंदगी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

CPL : हम सिर्फ खबरें नहीं दिखाते, बल्कि अपनी सामाजिक जिम्मेवारी भी निभाते हैं

सिटी पोस्ट लाइव, स्पेशल : बीते एक सितंबर को सहरसा के सत्तर कटैया के सरवरिया गाँव के रहने वाले डोमी यादव का हार्ट अटैक हुआ था। उनके परिजन उन्हें सदर अस्पताल लेकर आये लेकिन वहाँ के डॉक्टरों ने अपने हाथ खड़े कर दिए और इन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया। इनके परिजनों में से एक को किसी ने हमसे संपर्क करने की सलाह दी। हमें फोन आया और हम बीमार रहते हुए फौरन सदर अस्पताल पहुंचे। वहाँ से मरीज को सहरसा के नया बाजार स्थित आयुष-अर्णव नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। हद की इंतहा देखिए कि मरीज के परिजन के पास मात्र तीन सौ रुपये थे। हमने 13 हजार रुपये आईसीयू में जमा करवाये। डोमी यादव का ईलाज शुरू हुआ। नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉक्टर अजय कुमार सिंह हमारे अंतरंग मित्र हैं।

इस मरीज को उन्होंने चुनौती के तौर पर लिया और अपना सारा चिकित्सीय ज्ञान इस मरीज पर झोंक दिया। हमने फिर 10 हजार रुपये आईसीयू में जमा करवाये। आज डोमी यादव ना केवल होश में हैं बल्कि खा भी रहे हैं और बातें भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें नया जीवन दिया है ।हम उनके लिए भगवान हैं। डोमी यादव मुस्कुरा रहे हैं और उनका मुस्कुराता चेहरा हमारी कामयाबी का जिंदा इश्तेहार है। इस खबर के माध्यक से हम अपने दर्शकों और पाठकों को बताना चाहते हैं कि हम सिर्फ तरह-तरह की खबर भर नहीं दिखाते और लिखते हैं बल्कि हम सिद्दत से सामाजिक दायित्व भी निभाते हैं। आगे भी हम हकमारी के शिकार,मुफलिसी के मारे और जरूरतमंदों के लिए इसी तरह मदद के लिए हर पल खड़े रहेंगे। हमारे लिए सामाजिक फर्ज कितना महत्वपूर्ण है, डोमी यादव उसके जिंदा और साबुत प्रमाण हैं।

सहरसा से पीटीएन मीडिया न्यूज ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की स्पेशल रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.