City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड से मानव तस्करी के दाग को धोना सरकार की प्राथमिकता : मुख्यमंत्री

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

झारखंड से मानव तस्करी के दाग को धोना सरकार की प्राथमिकता : मुख्यमंत्री

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि झारखंड से मानव तस्करी के दाग धोना सरकार की प्राथमिकता है। राज्य के गुमला की छह नाबालिग बेटियों को दिल्ली से मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराने के बाद उन्हें मिल रहीं धमकियों के संबंध में मुख्यमंत्री सोरेन ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने मानव तस्करी करने वालों को पकड़ने और उन पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने गुमला उपायुक्त को क्षेत्र के ऐसे बच्चों की पहचान करने को भी कहा है, जो मानव तस्करी का शिकार हो सकते हैं। उन बच्चों को शिक्षा एवं स्किल कार्यक्रम से जोड़ते हुए उनकी सतत ट्रैकिंग करने की भी व्यवस्था करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने जिला के सीडब्ल्यूसी, डीसीपीओ एवं एंटी-ट्रैफ़िकिंग पुलिस यूनिट को सशक्त और संवेदनशील बनाने का निर्देश दिया है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगायी जा सके।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.