भय व प्रलोभन से मुक्त होकर करें मतदान : राज्यपाल
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने लोगों से भय या प्रलोभन से मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षित कहे जानेवाले लोग मतदान में पीछे रह जाते हैं जबकि गरीब लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। राज्यपाल शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थीं। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान लोगों से अपने मतदान का सही इस्तेमाल करने और उन्हें आगामी चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि राज्य निर्वाचन आयुक्त एन.एन. पांडेय उपस्थित थे। राज्यपाल ने मतदाता जागरुकता के लिए लिखे गए स्लोगन और पेंटिंग्स की सराहना की। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने वाली अड़की प्रखंड की संतोषी कुमारी बनी, तो पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रवि शंकर राम को मिला। लगातार मतदान करने वाले सबसे बुर्जुग पुरुष मतदाता का पुरस्कार रांची के गुरुदास मुखर्जी को और बुजुर्ग महिला का जैगुन ख़ातून को मिला। इस मौके पर निर्वाचन आयोग की हमेशा मदद करने वाले शिक्षाविद और अपने काम को सही से अंजाम देनेवाले निर्वाचन अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया गया।
Comments are closed.