सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त चुनावी साक्षरता की जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान के प्रति मतदाताओं में जागरूकता जरूरी है। ऐसे में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तर, अनुमंडल स्तर, प्रखण्ड स्तर पर कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन करें, ताकि मतदाताओं को वोट के महत्व के जानकारियों से अवगत कराया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निदेशित किया कि विद्यालय, महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों में प्रजातांत्रिक मूल्यों के विकास पर विशेष बल दिया जाएगा।
Comments are closed.