City Post Live
NEWS 24x7

मतदाता जागरुकता अभियान का सार्थक असर, मतदान प्रतिशत बढ़ा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

मतदाता जागरुकता अभियान का सार्थक असर, मतदान प्रतिशत बढ़ा

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन और सिविल सोसाइटी की ओर से  मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों की वजह से ही मतदान प्रतिशत में अपेक्षित बढ़ोत्तरी हुई है। कौशल शनिवार को को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में फीडबैक रिपोर्ट ऑन इलेक्शन अवेयरनेस कैंपेन को लेकर विभिन्न सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने मतदान के दिन मतदान केद्रों में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं औऱ कठिनाईयों के बारे में  भी जानकारी दी। सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने ज्यादातर मतदान केंद्रों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन  की ओर से उपलब्ध कराए गए कदमों की सराहना की। हालांकि, कुछ मतदान केंद्रों पर मौलिक सुविधाओं के नहीं होने की भी बात उन्होंने कही। कौशल ने मतदाता जागरुकता अभियान में सिविल सोसाइटी की सहभागिता की सराहना करते हुए आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर उनसे इसी तरह सहयोग करने की उम्मीद जताई। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के  सलाहकार दिलीप कुमार सिंह मौजूद थे।

शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर

कौशल ने कहा कि लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होना निश्चित तौर पर मतदाताओं के जागरुक होने का परिणाम है। उन्होंने ग्रामीण इलाकों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में थोड़ा कम मतदान होने पर चिंता जताई। इस बाबत उन्होंने सिविल सोसाइटी से इसकी वजहों को जाना और अगले विधानसभा चुनाव में इसमें बढ़ोत्तरी करने के लिए मतदाता जागरुकता अभियान को औऱ भी बेहतर तरीके से चलाने पर जोर दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान सिविल सोसाइटी और कॉरपोरेट संस्थानों की सहभागिता और भी बेहतर तरीके से संपादित की जाएगी।

दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सेवाओं की सराहना की

 इस मौके पर दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान केंद्रों पर उनके लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की सरहना की। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर उनके लिए व्हील चेयर व अन्य सुविधाओं के साथ घर से मतदान केंद्र तक लाने- ले जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से वाहन उपलब्ध कराए जाने को बेहतर कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से  सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने से उन्हें राजनीतिक दलों द्वारा प्रलोभन देने का मौका नहीं मिल पाया और निष्पक्ष तरीके से मतदान हुआ। उन्होंने इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के प्रयासों की  भी सराहना की।

वोटर हेल्पलाइन नंबर-1950, सी-विजिल का किया इस्तेमाल

फीडबैक रिपोर्ट ऑन इलेक्शन अवेयरनेस कैंपेन को लेकर विभिन्न सिविल सोसाइटी के साथ बैठक में प्रतिनिधियों ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लांच वोटर हेल्पलाइन नंबर-1950, सी-विजिल और अन्य एप्प से मतदाताओं को काफी सहूलियत हुई। इससे उन्हें न सिर्फ चुनावी प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिली, बल्कि मतदान करने के प्रति भी जिम्मेदारी का एहसास हुआ। उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों की ओर से मतदाताओं को प्रलोभन दिए जाने को रोकने में भी सी-विजिल के माध्यम से मदद मिली। लोगों ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर सी-विजिल के जरिए शिकायत दर्ज कराई। जिसपर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर त्वरित एक्शन लिया गया। कुल मिलाकर उनका कहना था कि आयोग के एप्प चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने में काफी कारगर साबित हुए।

खामियों की ओर कराया ध्यान आकृष्ट

बैठक के दौरान सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने कुछ मतदान केंद्रों में आयोग की ओर से दिए गए निर्देशों के आलोक में कुछ सुविधाओं उपलब्ध नहीं कराए जाने की ओऱ भी ध्यान आकृष्ट कराया।  इनमें मतदाताओं को जागरुक करने के लिए उपलब्ध कराए गए  पोस्टर नहीं लगाने, मतदाता पर्ची नहीं पहुंचाने,  बूथों पर शेड की व्यवस्था नहीं  और मतदानकर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं करना शामिल है। कौशल ने कहा कि ऐसे मामलों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में इस तरह की नौबत नहीं आये।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.