हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों की बैठक, खोला मोर्चा
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: हुसैनाबाद जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में रविवार को शहर के रुद्रा होटल के सभागार में हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष परमानन्द चौधरी ने की जबकि संचालन अजय कुमार भारती ने किया। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए लोगों ने हुसैनाबाद को जिला बनाने को लेकर मोर्चा खोल दिया है। बैठक में सर्वसम्मति से कोर कमिटी का गठन किया गया और प्रखंड प्रभारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हुसैनाबाद जिला बनने की सभी अर्हताओं को पूरा करता है। मोर्चा के अध्यक्ष परमानन्द चौधरी ने बताया कि हुसैनाबाद को जिला बनाने के लिए जागरुकता अभियान के तहत 11 जून को शहर के रुद्रा होटल से बाइक रैली निकाली जाएगी, जो नगर भ्रमण करते हुए दंगवार, काजरात नावाडीह, एकौनी, पथरा होते हुए जपला पहुंचकर सम्पन्न होगी। बैठक में इक्कीस सदस्यीय कोर कमिटी का गठन किया गया है। इस मौके पर कमलेश कुमार विश्वकर्मा, धनजंय कुमार, अखिलेश पासवान, दुधेश्वर सिंह, जनक पासवान, अजय प्रसाद गुप्ता, उदय सोनी, रामराज मेहता आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.