City Post Live
NEWS 24x7

श्रमदान से ग्रामीणों ने बनाया बोरी बांध, होगी कई एकड़ में खेती

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

श्रमदान से ग्रामीणों ने बनाया बोरी बांध, होगी कई एकड़ में खेती

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: सेवा वेलफेयर सोसाइटी से मिले प्रोत्साहन और मामूली सहयोग के बाद मुरहू के रोड़ो कुबाटोली गांव के 25 परिवारों ने मिलकर जल संचयन के लिए श्रमदान से बोरी बांध का निर्माण किया। इस दौरान गांव से होकर बहने वाले पहाड़ी नाले पर 80 फीट लंबा व 12 फीट चौड़ा और लगभग दस फीट उंचा बोरीबांध का निर्माण किया गया।  बांध के बनने के बाद कुबाटोली के लोग 10 से 15 एकड़ खेत में सब्जी, तरबूज, तुलसी, लेमनग्रास आदि की खेती करेंगे। मवेशियों को गर्मी के दिनों में पीने का पानी मिलेगा। ग्राम प्रधान रूसु मुंडा ने कहा कि गर्मी के दिनों के लिए यह बोरी बांध पूरे टोले के लिए वरदान साबित होगा। पाहन प्रकाश पूर्ति ने बताया कि 38 साल पहले इसी स्थान पर तत्कालीन मुखिया द्वारा  पक्का डैम का निर्माण कराया गया था, जो कुछ ही दिनों के बाद पानी के तेज बहाव से बह गया था। पूर्व में गांव के लोग डैम के पानी से पटवन कर पंद्रह से बीस एकड़ में खेती करने के साथ मछली पालन किया करते थे। बोरी बांध बनने के बाद अब ग्रामीणों का वह पुराना दिन इस वर्ष फिर से लौट आया है। ग्रामीण काफी उत्साहित और खुश हैं।  बोरीबांध के निर्माण में निखिल गुप्ता, देवा हस्सा, ग्राम प्रधान रूसु मुंडा, पाहन प्रकाश पर्ति, प्रेम रंजन पूर्ति,  नमजन पूर्ति आदि ने श्रमदान किया।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.