रांची रोड में नए रेल लाइन निर्माण पर ग्रामीणों ने लगाई रोक
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: झारखंड में रामगढ़ जिले के रांची रोड रेलवे स्टेशन के पास सेवटा गांव में नई रेल लाइन निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने रोक लगा दी है। बुधवार की सुबह गांव के लोगों ने यहां रेलवे ट्रैक का निर्माण कर रही कंपनी ज्योति कंस्ट्रक्शन पर गुणवत्तापूर्ण सामग्री का इस्तेमाल नहीं करने का आरोप लगाया। इसके बाद ग्रामीणों ने लेबलिंग का कार्य कर रहे कंपनी को तत्काल काम बंद करने को कहा। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे सेवटा गांव निवासी संदीप कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक निर्माण में जो पत्थर इस्तेमाल में लाया जा रहा है, उसकी माइनिंग हजारीबाग, साहिबगंज, रांची आदि जिलों में हो रही है। लेकिन इन पत्थरों का हार्डनेस परसेंटेज जांच करने के बाद ही रेलवे ट्रैक लेवलिंग किया जाना है। जो स्टोन निर्माण स्थल पर पड़ा हुआ है उसका हार्नेस 30 और 31 फीसदी है। जबकि रेलवे के पारामीटर के अनुसार हार्नेस परसेंटेज 20 तक ही होना चाहिए। संदीप कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने जनहित को देखते हुए निर्माण स्थल पर मौजूद स्टोन की जांच लैब में दो बार कराया था। दोनों ही बार रिपोर्ट रेलवे मानक पर खरा नहीं उतरा। इस वजह से जनहित को देखते हुए हम लोगों ने यहां काम बंद करा दिया है। साथ ही कंपनी को गुणवत्तापूर्ण सामग्री के साथ काम करने को कहा है। इस मुद्दे पर ज्योति कंस्ट्रक्शन के झारखंड स्टेट मैनेजर समीर कुमार ने बताया कि हमारी कंपनी गुणवत्तापूर्ण सामग्री का इस्तेमाल ही कर रही है। जिस स्थान से माइनिंग होता है, वहां के स्टोन की लैब टेस्टिंग कराई जाती है। इसके बाद ही वह सामग्री निर्माण स्थल पर पहुंचता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का आरोप पूरी तरीके से निराधार है। जितना भी स्टोन कार्य स्थल पर मौजूद है उन सभी की लैब रिपोर्ट पीडब्ल्यूआई को उपलब्ध कराई गई है। इस पूरे मामले में पीडब्ल्यूआई के अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि निर्माण स्थल पर ग्रामीणों द्वारा काम को बंद कराए जाने की शिकायत ज्योति कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर ने की है। ग्रामीणों को अगर कोई शिकायत थी तो उन्हें रेलवे अधिकारियों से शिकायत करनी चाहिए थी। सीधे तौर पर काम बंद करा देना गैरकानूनी है।
Comments are closed.