सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: लॉक डाउन के कारण एक लंबे अंतराल से बंद रहने के बाद शनिवार से सदर अस्पताल देवघर में शिशु टीकाकरण अभियान एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही सदर अस्पताल में टीकाकरण को लेकर काफी भीड़ ऊमद्ने लगी है। कोरोना संक्रमण के कारण ओ पी डी व्यवस्थाएं स्थगित रहने के बाद मार्च तक 550 शिशु का टीकाकरण किया जा चुका था, किंतु उसके बाद अप्रैल में यह संख्या 355 पर आ गई जो मई में काफी घटकर गयी थी।
कोरोना के डर से अभिभावक अपने बच्चों को लेकर सदर अस्पताल आने से डर रहे थे जिस करण बच्चे ज़रूरी टीकाकरण से वंचित रह रहे थे। अनलॉक-1 के लागू होने के साथ ही लोगों में कोरोना के प्रति भय थोड़ा कम हुआ अतिरिक्त सावधानी बरतते परिजनों शिशु के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अब अपने शिशुओं को टीकाकरण केंद्रों में ला रहे हैं, जिसकारण टीकाकरण केंद्र पर भीड़ बढ़ती जा रही है।
Comments are closed.